ब्रेकिंग न्यूज : घुघली में पुलिस और नगर पंचायत कर्मी पर युवक ने किया हमला, हेड कांस्टेबल और कर्मचारी घायल, मचा हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के घुघली नगर में रविवार को सुभाष चौक पर एक ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने पुलिस और नगर पंचायत के कर्मचारी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक हेड कांस्टेबल के सिर में और नगर पंचायत के कर्मचारी के हाथ में गंभीर चोट लगा है। हमला करने वाला आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई है। इस घटना से चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
अलाव जलाने आए वाहन से लकड़ी रखने को लेकर हुआ विवाद
रविवार शाम को सुभाष चौक पर अलाव जलाने आए नगर पंचायत के कर्मचारियों ने जब सब्जी के ठेले को हटाने के लिए कहा तो आरोपी युवक ने नगर पंचायत कर्मचारियों से उलझ गया और विवाद करने लगा। इस पर पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस ने बीच बचाव किया। इसी दौरान आरोपी युवक ने पुलिस और नगर पंचायत कर्मचारियों पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस और नगर पंचायत के कर्मचारी घायल हो गए। मौके पर इस घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची